देवरिया। जिले में सोनूघाट-भलुअनी मार्ग स्थित बैरौना के पास गुरुवार देर रात हुए
एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। डॉक्टरों ने
उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में दानोपुर के कांटा मालिक ओमप्रकाश (45), गोरखपुर का नंदापुर निवासी
उनका भतीजा राकेश यादव (22), संतोष सिंह कुशवाहा (32), जिला कारागार निवासी शशांक मणि (30),
गडार आंडर सीवान निवासी अक्षय लाल (52) औऱ कठिनइया सदर कोतवाली के अनिल श्रीवास्तव (50)
शामिल हैं।
घटनाक्रम के अनुसार भुलुअनी थानाक्षेत्र के बहोर निवासी रामबली देरवरिया जिले की जेल रोड स्थित
ओमप्रकाश के धर्म कांटा पर काम करते हैं। उनकी बेटी की तबीयत खराब थी। गुरुवार की शाम को
ओमप्रकाश को पता चला तो वह रामबली के घर उनकी बेटी को देखने चले गए। उनके साथ सात लोग
और थे। वहां से लौटते समय देर रात सोनूघाट-भलुअनी मार्ग पर बैरौना के निकट सड़क के किनारे खड़े
एक ट्रक से ओम प्रकाश की कार टकरा गई।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की
मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेन्स से अस्पताल भिजवाया,
जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। रामवृक्ष नामक व्यक्ति की हालत गंभीर है। उसे
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।