नई दिल्ली, 12 जून । भारतीय नौसेना (नई दिल्ली) ने उमेश सूद मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया है। अंबेडकर स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय नौसेना की टीम ने इंडियन नेशनल्स को 3-0 से मात दी। इस मैच में भारतीय नौसेना नई दिल्ली की टीम के लिए स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने दो गोल किए वहीं अशोक कुमार ने टीम के लिए गोल किया। मनदीप ने 10वें और 69वें मिनट में गोल किए, वहीं अशोक ने 17वें मिनट में गोल किया। इस टूर्नामेंट में आठ स्थानीय टीमों ने हिस्सा लिया। इसका आयोजन दिल्ली फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष उमेश सूद की याद में किया गया। सूद 1993 से 2002 तक दिल्ली फुटबाल संघ के अध्यक्ष पद पर आसीन थे। मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए दक्षिण दिल्ली से संसद सदस्य प्रवेश वर्मा, माननीय अतिथि तथा पद्म श्री से सम्मानित संथाल ग्रुप के अध्यक्ष सतीश कौरा और डेकिन ग्रुप के प्रबंधन निदेशक पी. जावा ने इस टूर्नामेंट के समापन के बाद पुरस्कार वितरित किए। इस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली फुटबाल संघ ने उमेश सूद के परिवार के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट को पूरे भारत में अगले साल लोकप्रिय बनाने की कोशिश की जाएगी।