नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह को उनकी
103वीं जयंती पर याद किया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में
आयोजित सादा समारोह में ज्ञानी जैल सिंह के परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
ज्ञानी जैल सिंह का जन्म 5 मई, 1916 को कोटकपुर के नजदीक संधवान में हुआ था। उन्होंने 25
जुलाई, 1982 को सातवें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभाला। राष्ट्रपति बनने वाले वह पहले सिख थे।
वह इस पद पर 25 जुलाई, 1987 तक रहे। उनके कार्यकाल में सिखों के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में
आर्मी का ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या प्रमुख घटनाएं हैं।