पाकिस्तानी मूल के शाहिद फिर नैंसी पेलोसी को देंगे टक्कर

asiakhabar.com | May 1, 2019 | 4:51 pm IST
View Details

लॉसएंजेल्स। पाकिस्तान मूल के शाहिद बट्टर ने अगले साल कांग्रेस के चुनाव निम्न
सदन प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है। स्टैनफ़ोर्ड और फिर शिकागोयूनिवर्सिटी से ला ग्रेजुएट 44 वर्षीय शाहिद ने कैलिफ़ोर्निया के 12वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट से सदाबहार
डेमोक्रेटिक पार्टी की वयोवृद्ध नेता नैंसी पेलोसी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर
दिया है। शाहिद को इस बात पर एतराज़ है कि नैंसी को युवाओं की समस्याओं से गुरेज़ है। नैंसी नई
पीढ़ी की समस्याओं के प्रति कतई संवेदनशील नहीं हैं। उन्होंने मीडिया से अपनी बातचीत में कहा है कि
कामगार युवाओं की समस्याएं विकट हैं। आज हेल्थ केयर एक जन्मसिद्ध अधिकार है तो महिलाओं को
भी समाज में बराबर के अधिकारों की दरकार है। वह पिछले साल भी नैंसी के ख़िलाफ़ इसी डिस्ट्रिक्ट से
सामना कर चुके हैं, लेकिन तब वह तीसरे स्थान पर आए थे। शाहिद कहते हैं कि वह उदारवादी हैं और
उनके विचार वाशिंगटन से डेमोक्रेट सांसद प्रोमिला जयपाल, कैलिफ़ोर्निया से डेमोक्रेट आर ओ खन्ना तथा
मैसाचुटेस से इलहन उमर से मेल खाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *