जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने की 4 ग्रामीणों की हत्या

asiakhabar.com | May 1, 2019 | 4:33 pm IST
View Details

रायपुर/नारायणपुर। नक्सलियों ने बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में जनअदालत लगाकर दो
अलग-अलग गांवों के चार ग्रामीणों की हत्या कर दी है, लेकिन नारायणपुर पुलिस सिर्फ दो हत्याओं की
बात ही स्वीकार कर रही है। मामले की गहन जांच-पड़ताल जारी है। पुलिस अधीक्षक (नारायणपुर) मोहित
गर्ग के अनुसार यह लोमहर्षक घटना 12 दिन पहले की है। मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने पुलिस को
सूचना दी। अबूझमाड़ के टाहकाड़ोंड और कदेर गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार
दिया। घटना के चश्मदीद संतु राम ने बताया है कि जनअदालत के दौरान नक्सलियों ने उसके रिश्तेदार
को रस्सी से बांधकर लटका दिया और ग्रामीणों के सामने ही पीट-पीटकर कर मार डाला। इसी तरह पास
के एक अन्य गांव कदेर में भी नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि
गांव में करीब 20 हथियारबंद नक्सली वर्दी पहनकर आए थे। बिना कुछ कहे लोगों को बेरहमी से मारना-
पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। घटना का विरोध करने और
पुलिस को सूचना देने पर नक्सलियों ने अन्य ग्रामीणों को भी जान से मारने की धमकी दी। पूरा गांव
दहशत से भर गया है। नक्सलियों ने इतना खौफ पैदा कर दिया कि कोई भी घटना की सूचना पुलिस को
नहीं देने की हिम्मत कर पा रहा था। दरअसल सूचना देने पर इसी तरह की सजा भुगतने की नक्सलियों
ने धमकी दी थी। पीड़ित परिवारों के अनुसार चारों ग्रामीणों की हत्या के बाद आठ गांव के 20 परिवारों
को भी नक्सलियों ने गांव से बेदखल कर दिया है। आखिरकार वे मंगलवार को नारायणपुर जिला
मुख्यालय पहुंचे और एसपी से मदद की गुहार लगाई। एसपी मोहित गर्ग पूरा मामला जानकर हैरान रह
गए। ग्रामीणों में इतना भय व्याप्त है कि वे अब दोबारा गांव लौटने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने उनके
रहने की जिला मुख्यालय पर अस्थाई व्यवस्था की है। मामले की गहन जांच-पड़ताल जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *