आईपीएल 2019 : दिल्ली के खिलाफ फिर से शीर्ष पर लौटने की कोशिश करेगा चेन्नई

asiakhabar.com | April 30, 2019 | 5:45 pm IST
View Details

चेन्नई। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार से रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर
खिसकने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को यहां
आईपीएल मैच में जीत दर्ज करके फिर से अंकतालिका में नंबर एक स्थान पर पहुंचने की कोशिश
करेगी। अभी चोटी की दो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है और इनमें से जो भी टीम
जीत दर्ज करेगी उसका शीर्ष पर स्थान मजबूत हो जाएगा। इसका अंतिम अंकतालिका पर भी असर
पड़ेगा। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाये थे। इस मैच
में हार के कारण उसका रन रेट नेगेटिव में चला गया है। अब चेन्नई के लीग चरण में केवल दो मैच
बचे हैं और उसकी निगाह इनमें जीत दर्ज करने पर है ताकि वह मजबूत आत्मविश्वास के साथ
क्वालीफायर खेलने के लिये उतरे। चेन्नई और दिल्ली दोनों के अभी 12 मैचों में समान 16 अंक है।
बेहतर रन रेट के कारण दिल्ली हालांकि शीर्ष पर है। धोनी बुखार से पीड़ित होने के कारण पिछले मैच में
नहीं खेले थे लेकिन चेन्नई को अब उम्मीद है कि वह बुधवार के महत्वपूर्ण मैच के लिये पूरी तरह फिट
होकर मैदान पर उतरेंगे। इसके अलावा रविंद्र जडेजा के भी पूरी तरह स्वस्थ होकर वापसी करने की
उम्मीद है। दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की और उसकी टीम आत्मविश्वास
से भरी है। युवा श्रेयस अय्यर ने टीम की अगुवाई करते हुए अच्छी भूमिका निभायी। वह चेन्नई के
खिलाफ भी उपयोगी योगदान देने पर ध्यान देंगे। उन्हें शिखर धवन, पृथ्वी साव और ऋषभ पंत से भी
अच्छे स्कोर की उम्मीद रहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि लीग में अभी तक सर्वाधिक विकेट लेने
वाले कैगिसो रबाडा चेन्नई के घरेलू मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। चेन्नई की पिच धीमी गति के
गेंदबाजों को मदद देती रही है। चेन्नई के पास अच्छे स्पिनर हैं जिनकी अगुवाई इमरान ताहिर और
हरभजन सिंह करेंगे। ये दोनों दिल्ली के बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। मैच रात
आठ बजे से शुरू होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *