अंकारा, 12 जून। अमरीका से सीरिया की स्थिति के साथ ही कतर और अरब देशों के बीच जारी विवाद को लेकर टेलीफोन पर बातचीत की है। तुर्की के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत की पुष्टि की है लेकिन बातचीत के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। श्री टिलरसन ने शुक्रवार को खाड़ी देशों को कतर के खिलाफ नाकेबंदी में ढिलाई देने की वकालत करते हुए कहा था कि मौजूदा विवाद से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में क्षेत्रीय सहयोग पर असर पड़ेगा। तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने श्री टिलरसन की टिप्पणी के हवाले से शुक्रवार को ही रोजा खोलने के दौरान इस्तांबुल में कहा थाकतर से नाकेबंदी पूरी तरह से हटा लेना चाहिए। गौरतलब है कि सोमवार को सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात समेत छह देशों ने आतंकवादी संगठनों की मदद करने का आरोप लगाते हुए कतर से अपने राजनयिक संबंध और व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिये थे। कतर ने हालांकि कहा है कि वह किसी भी आतंकवादी संगठन का समर्थन नहीं करता और उनके ऊपर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं।