जेरुसलम, 12 जून। इजरायली शिक्षाविदों ने कक्षाओं में राजनीति के बारे में बात करने पर प्रतिबंध लगाने वाली संभावति नई आचार संहिता की निंदा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को इजरायली शिक्षा मंत्री नाफ्ताली बेनेट ने उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए नए दिशा-निर्देशों की घोषणा की थी। बेनमेट ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इजरायल की उच्च शिक्षा प्रणाली पर विचार करने वाली संस्था उच्च परिषद जल्द ही इस संहिता पर चर्चा करेगी और इसे मंजूरी दे देगी। इस प्रस्तावित संहिता को तेल अवीव यूनिवर्सिटी के दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर आसा काशेर ने तैयार किया है। इसके तहत प्रोफेसर कक्षाओं में अपने राजनीतिक विचार नहीं रख सकेंगे। राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित निगरानी के लिए हर संस्थान को एक यूनिट की स्थापना करने की जरूरत होगी। शिक्षाविदों के समुदाय ने इस पर नाराजगी जाहिर की है और इस कदम को लोकतंत्र विरोधी बताया है।