नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को मेट्रो के आगे कूदकर एक एएसआई द्वारा जान देने का मसला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कमला मार्केट सर्किल में तैनात एक यातायात पुलिस हेड कांस्टेबल ने अपने ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर मानसिक रूप से टॉर्चर करने के साथ कई गंभीर आरोप लगाते हुए खुदकुशी करने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं उसने उक्त मामले में 100 नंबर पर पीसीआर को कॉल कर शिकायत भी की। जिसके बाद केस पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा। बाद में उक्त हेडकांस्टेबल ने अपने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। फिलहाल उच्च अधिकारियों के कहने पर यातायात सेंट्रल रेंज पुलिस उपायुक्त पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। उच्च अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हेड कांस्टेबल द्वारा पीसीआर पुलिस से शिकायत करने और सुसाइड की धमकी की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त यातायात पुलिस हेकांस्टेबल श्यामबीर ने अपने ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेन्द्र यादव द्वारा मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। उसने परेशान होकर सुसाइड करने की भी धमकी दी है। इसको लेकर उसने गुरुवार शाम को 100 नंबर पर कॉल भी किया था। हालांकि पुलिस के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना में पता चला कि उक्त हेकांस्टेबल मेडिकल ग्राउंड पर छुट्टी पर था। हालांकि छुट्टी पूरी होने के बावजूद भी वह ड्युटी पर नहीं पहुंचा था, जिसके लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उससे सवाल-जवाब किया था। हालांकि यह प्रारंभिक सूचना मात्र है और पूरे मामले की पुलिस उपायुक्त द्वारा जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।