देहरादून/नई दिल्ली, 12 जून। उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हैलीकॉप्टर शनिवार को बद्रीनाथ से उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल में शामिल एक इंजीनियर की मौत हो गई और 2 पायलट घायल हो गए। हैलीकॉप्टर में सवार सभी 5 यात्री सुरक्षित हैं। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस दुर्घटना के बाद चार क्षेत्रों में हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। 11 जून तक बंद रहेंगी सेवाएं ये चार क्षेत्र सहस्रधारा, हर्षिल, बद्रीनाथ और खर्साली हैं। यहां डीजीसीए के अगले आदेश तक हेलिकॉप्टर सेवाएं बंद रहेंगी। इन हेलीपैड्स को फिलहाल के लिए असुरक्षित बताया गया है। इन चारों हेलीपैड्स तक हेलिकॉप्टर सेवाओं पर लगी रोक को चारधाम यात्रा के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि यह जगहें तीर्थयात्रा मार्ग पर ही हैं। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी को लिखे गए पत्र में डीजीसीए ने कहा कि इन चारों हेलीपैड्स पर सभी हेलिकॉप्टर सेवाएं 11 जून से अगले आदेश तक रोकी जाती हैं। बता दें कि शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे एक हेलिकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ से उड़ान भरी लेकिन टेक ऑफ के तुरंत बाद ही हेलिकॉप्टर जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में चीफ इंजीनियर विक्रम लांबा की मौत हो गई।