नई दिल्ली। सिने अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद जया प्रदा ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके जीवन का अहम पल है और वह जी-जान से पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका जीवन अब भाजपा के लिए समर्पित है। भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने जया प्रदा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता की पर्ची देकर उनको विधिवत भाजपा में शामिल कराया। उन्होंने जया प्रदा का स्वागत करते हुए कहा कि वह सिनेमा की मशहूर हस्ती रही हैं और किसी परिचय की मोहताज नही हैं । जया का एक लंबे समय का राजनीतिक अनुभव रहा है। तीन बार सांसद भी रही हैं। सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में लंबे समय से काम करती रही हैं। अब वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सेवा का काम करेंगी। इस अवसर पर जया प्रदा ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके जीवन का एक अहम पल है। उन्होंने कहा कि सिनेमा हो या राजनीति उन्होंने पूरे दिल से अपनाया और पूरे समर्पित भाव से काम किया है। जयाप्रदा ने कहा कि भाजपा ने उन्हें सम्मान के साथ स्वीकार किया है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह की हृदय से आभारी हैं। जया ने कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत आंध्र प्रदेश में एनटीआर के साथ तेलगु देशम पार्टी से की। चंद्रबाबू नायडू के साथ भी काम किया और उसके बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जुड़कर मुलायम सिंह यादव के साथ भी काम किया है। उन्होंने कहा कि अब उस नेता के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है जो देश सेवा को समर्पित है। नरेन्द्र मोदी जिस तरह देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है और उनके नेतृत्व में वह भी अपना बेहतर योगदान देंगी और पूर्ण समर्पण भाव से काम करेंगी। समझा जा रहा है कि भाजपा जया प्रदा को उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के मुकाबले मैदान में उतारेगी।