नई दिल्ली। ”पाकिस्तान दिवस” पर आमंत्रित मलेशिया के प्रधानमंत्री के विमान को भारतीय एयरस्पेस का उपयोग नहीं करने देने के पाकिस्तान के आरोप पर भारत ने पलटवार किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान का ये आरोप बकवास और तथ्यविहीन है। भारत सरकार का संबंधित विभाग, डीजीसीए इस मामले में मलेशियाई पीएम के विमान को पहले ही क्लियरेंस दे चुका था। ये तो पाकिस्तान है, जिसने भारत के ऊपर से उड़ने वाले विमानों को अपने यहां एंट्री नहीं देने का आदेश दिया है। क्या है मामला: दरअसल ”पाकिस्तान दिवस” के मौके पर पाक सरकार ने दुनियाभर के बहुत से राष्ट्राध्यक्षों को अपने यहां आमंत्रित किया था, जिसमें मलेशिया के प्रधानमंत्री भी थे। वे जब मलेशिया से पाकिस्तान जाने के लिए उड़े, तो उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए लंबे एयररूट को अपनाना पड़ा। इस पर पाकिस्तान ने भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने के इरादे से आरोप लगाया कि भारत ने मलेशियाई पीएम के विमान को अपने एयरस्पेस से गुजरने से मना कर दिया था। नतीजतन, मेहमान प्रधानमंत्री को देर हुई।