केपटाउन। डेविड मिलर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बेहद रोमांचक पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। मिलर ने विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए एक कैच लपका और एक स्टम्पिंग की । श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी।
इसके बाद मिलर ने 23 गेंद में 41 रन बनाये लेकिन दक्षिण अफ्रीका का निचला क्रम चरमरा गया और उसने आठ विकेट धड़ाधड़ गंवा दिये। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा। सुपर ओवर में मिलर ने 13 रन बनाये जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में 14 रन जोड़े। यह ओवर लसिथ मलिंगा ने डाला था। श्रीलंकाई टीम इमरान ताहिर के ओवर में पांच रन ही बना सकी।