दशकों तक राजनीतिक दुश्मन रहे मुलायम के लिए वोट मांगेंगी मायावती

asiakhabar.com | March 15, 2019 | 5:06 pm IST
View Details

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नीत वाली सरकार को हराने के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन किया है। इस गठबंधन में सपा-बसपा और आरएलडी शामिल हैं। इसी के तहत समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी, जिसमें उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से टिकट दिया है। यहां से वर्तमान में सांसद तेज प्रताप हैं। बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन होने की वजह से बसपा प्रमुख मायावती मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगती हुई दिखाई देंगी।सपा-बसपा और आरएलडी का गठबंधन चुनावों के लिए नवरात्र के बाद से प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। जिसके तहत वो 7 अप्रैल के दिन देवबंद से संयुक्त रैली करने वाले हैं। जिसके बाद मायावती मुलायम सिंह के लिए वोटरों से अपील करेंगी कि मैनपुरी में मुलायम को भारी बहुमत से जिताया जाए। हालांकि, गृह राज्य से पहले मायावती 2 अप्रैल के दिन ओडिशा में प्रचार शुरू करेंगी।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के साथ अनौपचारिक तौर पर जारी इस गठबंधन को मायावती ने पूरी तरह से समाप्त कर दिया। इसी के तहत उन्होंने अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया था। हालांकि, अब देखना यह बाकी है कि क्या कांग्रेस के आलाकमान अखिलेश परिवार के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारने के फैसले पर दोबारा विचार करते हैं कि नहीं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *