बद्रीनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, इंजिनियर की मौत, दो पायलट घायल

asiakhabar.com | June 10, 2017 | 2:24 pm IST

उत्तराखंड में शनिवार को बद्रीनाथ से उड़ान भरने के कुछ देर बाद श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए हैं।

हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजिनियर की इस हादसे में मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए। हेलिकॉप्टर में कुल 8 लोग सवार थे।

चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि इंजिनियर हेलिकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गया। दुर्घटनाग्रस्त हुआ अगुस्ता-119 हेलfकॉप्टर मुंबई आधारित निजी विमानन सेवा इकाई ‘क्रिस्टर एविएशन’ का था। डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि हेलिकॉप्टर ने सुबह करीब 7:45 बजे उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया। यह हेलिकॉप्टर बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *