नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार सामाजिक न्याय के हिमायती है और वह 200 अंकों वाली रोस्टर प्रणाली को लागू करने के पक्ष में है। श्री जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार दो दिन के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण के मामले में न्याय करेगी और 200 अंकों वाली रोस्टर प्रणाली को लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह खुद लोकसभा और राज्यसभा में कह चुके है कि सरकार रोस्टर के मामले में विभाग को इकाई नही मानती , बल्कि विश्वविद्यालय को इकाई मानती है। उन्हाेंने कहा, “ हमने उच्चतम न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की थी जो खारिज हो गयी। इसलिए हम शिक्षकों को दो दिन में न्याय देंगे।”