हिलेरी क्लिंटन 2020 राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगी

asiakhabar.com | March 5, 2019 | 5:09 pm IST
View Details

न्यूयॉर्क। पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह राजनीति से जुड़े मसलों पर अपनी बात रखती रहेंगी और उन मुद्दों के लिए आवाज बुलंद करती रहेंगी जिन पर वह भरोसा करती हैं। एनएन के मुताबिक, 2016 राष्ट्रपति चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा, `मैं इस चुनाव के लिए नहीं लड़ूंगी, लेकिन मैं उन मुद्दों के लिए अपनी बात रखती रहूंगी और खड़ी होती रहूंगी, जिनमें मैं विश्वास रखती हूं।`

उन्होंने कहा, `मैं बताना चाहती हूं कि लोग यह जान लें कि मैं अपनी बात कहती रहूंगी। मैं कहीं नहीं जा रही हूं। इस सवाल पर कि क्या वह गवर्नर, मेयर या किसी निवार्चित पद के लिए फिर से खड़े होने पर विचार करेंगी, हिलेरी ने कहा, `मुझे नहीं लगता।`उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें न्यूयॉर्क में रहना पसंद है और उन्होंने राज्य की सीनेटर के रूप में जो समय बिताया है उसके लिए वह आभारी हैं। हिलेरी क्लिंटन की इन टिप्पणियों से उन अटकलों पर विराम लग गया है कि वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *