हैदराबाद। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के तमाम देश एकजुट हैं और इससे लड़ने के लिए तैयार हैं। हैदराबाद के माधापुर स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ ही देर में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन भारत को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना है। आतंकी क्रूर और बर्बर तरीके अपना रहे हैं। देश में आतंकी गतिविधियों से निपटने और उनको जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल देश भी पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का विरोध करते हुए भारत को अपना समर्थन दे रहे हैं। एनआईए की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी की कन्विक्शन रेट 92 फीसदी है। यह बड़े ही गौरव की बात है। एनआईए की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि एनआईए ने टेरर फंडिंग पर भी लगाम लगाया है। इस मौके पर एनआईए के महानिदेशक योगेश चंद्र मोदी, इंस्पेक्टर जनरल अलोक मित्तल, तेलंगाना के गृह राज्य मंत्री महमूद अली, एडीशनल डीजी जितेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।