सेंटजोर्ज। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में छक्कों की बारिश की। क्रिस गेल ने इस मैच में 14 छक्कों की मदद से 162 रन की तूफानी खेली। हालांकि गेल की यह तूफानी पारी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस पारी की बदौलत क्रिस गेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने का कारनामा भी अपने नाम किया। क्रिस गेल ने इस मैच में 97 गेंदों पर 162 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में गेल ने 14 छक्के और 11 चौके भी लगाए। इसके साथ ही इस मैच में उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना लिया।
वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाडी क्रिस गेल ने अब तक टेस्ट में 98, वनडे में 305 और टी-20 इंटरनेशनल में 103 छक्के लगाए हैं। वहीं गेल के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम आता है। अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 476 छक्के लगाए है। तो वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर कीवी टीम के पूर्व खिलाडी ब्रेंडन मैक्कुलम 398 छक्के, चौथे पर संयुक्त रूप से एमएस धोनी और सनथ जयसूर्या 352 छक्कों के साथ, तो वहीं पांचवें स्थान पर रोहित शर्मा 349 छक्कों लगाए है।आपको बता दें कि इस पारी की बदौलत क्रिस गेल ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे में 10,000 रन भी पूरे कर लिए है। तो वहीं वनडे क्रिकेट में ब्रायन लारा के बाद दस हजार रनों का आंकडा छूने वाले दूसरे विंडीज बल्लेबाज बन गए है। इस प्रदर्शन के बाद क्रिस गेल ने कहा कि अगर उनकी फिटनेस उनका साथ देती है। तो वह संन्यास के बारे में दोबारा विचार कर सकते है और अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है।विंडीज के तूफानी खिलाडी ने कहा मेरे ख्याल से यह एक दिलचस्प खेल है। यह क्रिकेट का एक बेहतरीन खेल है। मैने बहुत से ट्वंटी-20 मैच खेले हैं और मुझे लगता है कि दोबारा 50 ओवर के खेल में वापसी करना मुश्किल है। लेकिन शरीर 50 ओवर के प्रारूप में अभ्यस्त हो जाता है।