फरीदाबाद। हरियाणा के मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पहली से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। इस संबंध में निदेशालय ने मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं को पत्र भेजा है। वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी। पहली से दूसरी तक की परीक्षा 13 से शुरू होकर 15 मार्च तक होगी, जबकि तीसरी से पांचवीं कक्षा तक की अंतिम परीक्षा 16 मार्च की होगी। डेटशीट जारी होने के साथ ही जिला मौलिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत ने बताया पहली व दूसरी कक्षा की इंग्लिश, हिन्दी और गणित की परीक्षा 13,14 और 15 मार्च होगी, जबकि तीसरी से पांचवीं कक्षा की 13, 14, 15 और 16 को इंग्लिश, हिन्दी, गणित और ईवीएस विषय की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। छठीं से आठवीं कक्षा तक परीक्षाएं 17 मार्च को छोड़कर लगातार आयोजित की जाएंगी। छठीं कक्षा की परीक्षा 11 मार्च को हिन्दी विषय से शुरू होगी। 12 मार्च को इंग्लिश, 13 मार्च को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 14 मार्च को विज्ञान, 15 मार्च को कला, म्यूजिक वोकल, इंस्ट्रूमेंटल, गृह विज्ञान और कृषि विज्ञान, 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान और 18 मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी। सातवीं कक्षा की इंग्लिश, विज्ञान, गणित, 14मार्च को वैकल्पिक विषय संस्कृत, पंजाबी व उर्दू और सामाजिक विज्ञान, हिन्दी और 18 मार्च को वैकल्पिक विषय कला, म्यूजिक वोकल, इंस्ट्रुमेंटल, गृह विज्ञान व कृषि विज्ञान परीक्षा होगी। वहीं आठवीं कक्षा की गणित, हिन्दी, इंग्लिश, सामाजिक विज्ञान व 15 मार्च को वैकल्पिक विषय संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 16 मार्च को कला, म्यूजिक वोकल, इंस्ट्रुमेंटल, गृह विज्ञान व कृषि विज्ञान और 18 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी।