प्रधानमंत्री को ‘सियोल शांति पुरस्कार’ मिलना देश के लिए गौरव का पल : हर्षवर्धन

asiakhabar.com | February 22, 2019 | 5:34 pm IST
View Details

नई दिल्ली। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सियोल शांति पुरस्कार” मिलना देश के लिए गौरव का पल है। मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीर कर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि पीएम को सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना 130 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व का पल है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के साथ भारत के सामरिक संबंधों को मजबूत बनाने व व्यापार निवेश समेत विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया गए हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया की राजधानी में सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी को सियोल शांति पुरस्कार में एक प्रशस्त्रि पत्र और 2 लाख डॉलर की सम्मान निधि प्रदान की गई। समारोह के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान निधि के रूप में मिली 2 लाख डॉलर की राशि नमामि गंगे प्रोजेक्ट को समर्पित कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *