पूछताछ के लिए आज ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे वाड्रा, बीमार होने का दिया हवाला

asiakhabar.com | February 19, 2019 | 5:28 pm IST
View Details

नई दिल्ली। लंदन स्थित संपत्तियों के मामले में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई व महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा आज (मंगलवार) को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के समक्ष पेश नहीं होंगे। यह जानकारी वाड्रा के वकीलों ने दी। उन्होंने कहा कि वाड्रा की तबीयत खराब है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने कल वाड्रा को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। हालांकि वाड्रा को अभी ईडी गिरफ्तार नहीं कर सकती क्योंकि अगले 2 मार्च तक कोर्ट ने गिरफ्तारी परत रोक लगा दिया है। लेकिन कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा था कि वाड्रा को जांच में मदद करनी होगी। यानी उन्हें पूछताछ के लिए ईडी के पास जाना होगा। आज होने वाली पूछताछ वाड्रा के लंदन स्थित कथित संपत्ति से जुड़ा है जिसके बारे में कहा गया है कि वाड्रा के नजदीकियों के माध्यम से इस संपत्ति को आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने खरीदी। इसमें किसी पेट्रोलियम डील से दलाली में आए पैसे की बात भी की जा रही है। इससे पहले वाड्रा की पूछताछ ईडी ने राजस्थान में हुए भूमि घोटाले में भी की थी। इस मामले में आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने एयर फोर्स स्टेशन को आवंटित भूमि को खरीदकर वहां व्यवसायिक गतिविधियां शुरू कर दीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *