गुरुग्राम के 3 बड़े बिल्डर भगौड़ा घोषित, अदालत ने जारी किए गिरफ्तारी वारंट

asiakhabar.com | February 16, 2019 | 5:33 pm IST
View Details

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने जाने माने बिल्डरों को अदालत द्वारा पीओ घोषित कराकर बड़ी कामयाब हासिल की है। शनिवार को पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस ने इनके खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी करा लिए हैं। पुलिस ने आम जनता से भी इनको गिरफ्तार करवाने की अपील की है। तीनों बिल्डरों के खिलाफ दो दर्जन मुकदमें हैं दर्ज पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सल बिल्डवैल प्रा. लि. सेक्टर-49, गुरुग्राम तथा यूनिवर्सल ओरा सैक्टर-82, गुरुग्राम के डायरेक्टर रमनपुरी, विक्रमपुरी व वरुणपुरी को माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी (पी.ओ.) घोषित किया है। अब पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए इनके ठिकानों पर छापामारी कर रही है। इन निदेशकों पर फ्लैट बुकिंग के बाद कोई फ्लैट नही देने व ना ही पैसे वापस करने तथा एक ही फ्लैट को दो बार बेचने व रजिस्ट्री नही कराकर लोगों के साथ धोखाधङी करने वाले यूनिवर्सल बिल्डवैल प्रा. लि. सैक्टर-49, गुरुग्राम तथा यूनिवर्सल ओरा सैक्टर-82, गुरुग्राम के डायरेक्टर रमनपुरी, विक्रमपुरी व वरुणपुरी के खिलाफ अब तक दो दजर्न से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। पैसे लेकर नहीं देते थे फ्लैट पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि यूनिवर्सल बिल्डवैल प्रा. लि. सैक्टर-49, गुरुग्राम तथा यूनिवर्सल ओरा सैक्टर-82, गुरुग्राम के डायरेक्टर रमनपुरी पुत्र बच्चन लाल, विक्रमपुरी पुत्र रमनपुरी व वरुणपुरी पुत्र रमनपुरी निवासी 59 बी.सी. 5 लेन सैनिक फार्म, दिल्ली द्वारा लोगों से पैसे लेकर फ्लैट बुकिंग के बाद कोई फ्लैट नही देने व ना ही पैसे वापस करने तथा एक ही फ्लैट को दो बार बेचने और रजिस्ट्री नही कराकर उनके साथ धोखाधङ़ी की गई थी। पुलिस ने इन रिश्तादारों के घर की छापामारी इन भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें उनके सम्भावित ठिकानों सैनिक फार्म दिल्ली, सैट्रल पार्क सैक्टर-48 गुरुग्राम, गीता कालोनी दिल्ली, रमनपुरी के बहन के निवास स्थान ग्रेटर कैलाश दिल्ली, रमनपुरी के साले के पते पर इन्दौर व वरुणपुरी की ससुराल के पते पर काफी बार रेङ कर चुकी है। लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। यूनिवर्सल ओरा के निदेशक का ड्राइवर हो चुका गिरफ्तार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी वरुणपुरी के चालक चन्द्र शेखर को वरुणपुरी की सहायता करने के अपराध में धारा 216 के तहत गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। थाना सदर, गुरुग्राम पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार उक्त तीनों आरोपियों के विज्ञापन भी जारी कराए हुए हैं। पुलिस ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि इन तीनों भगौड़ों के बारे में जानकारी हो तो पुलिस को सूचना जरूर दें।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *