वाशिंगटन। अमेरिका और उत्तर कोरिया फरवरी महीने में प्रस्तावित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंन उन के बीच प्रस्तावित दूसरे शिखर सम्मलेन से पूर्व विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के एक और दौर के लिए सहमत हो गये हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिका के उत्तर कोरिया के लिए विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बीगन और उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष किम ह्योक चोल शिखर सम्मेलन से पहले वार्ता के नये दौर के लिए सहमत हो गये हैं। विज्ञप्ति में कहा गया, “दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि श्री बीगन और श्री किम शिखर सम्मेलन वार्ता से पहले बैठक करने पर सहमत हो गये हैं।” इससे पहले दोनों के बीच छह-आठ फरवरी तक कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण पर बातचीत हुई है जिसमें सिंगापुर शिखर सम्मेलन की प्रतिबद्धताओं, अमेरिकी-उत्तर कोरियाई संबंधों को आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई। श्री ट्रंप ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा था कि 27-28 फरवरी को वह उत्तर कोरियाई नेता के साथ वियतनाम में शिखर सम्मेलन करेंगे।