कंपाला। युगांडा की राजधानी कंपाला में बीबीसी पत्रकारों के एक दल को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग सरकारी दवाओं की गैर-कानूनी बिक्री की पड़ताल कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें बुधवार की रात गिरफ्तार किया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, युगांडा की सरकार के प्रवक्ता ने बीबीसी पत्रकारों को तुरंत रिहा करने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा, ”मुझे अभी तक पता नहीं चला है कि पुलिस ने इस पत्रकारों को क्यों गिरफ्तार किया है? मेरे विचार में ये पत्रकार तंत्र की गड़बड़ी उजागर कर सरकार की मदद ही कर रहे थे।” बीबीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति बेहतर करने की कोशिश की जा रही है।