व्हाइट हाउस महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा के लिए वैश्विक पहल की शुरुआत करेगा

asiakhabar.com | February 8, 2019 | 5:26 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को एक पहल की शुरुआत करेंगे जो 2025 तक दुनिया भर में पांच करोड़ महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा के दायरे में लाने में मदद करेगी। `न्यूयॉर्क टाइम्स` ने बुधवार को राष्ट्रपति की बेटी और व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप के हवाले से बताया कि वुमेन्स ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रॉसपेरिटी इनीशिएटिव नामक योजना यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से पांच करोड़ डॉलर का शुरुआती धन जुटाएगी और यूपीएस और वॉलमार्ट सहित कई निजी कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। इवांका ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ` `अमेरिका फस्र्ट` (सबसे पहले अमेरिका) का मतलब `अमेरिका अलोन` (केवल अमेरिका) नहीं है।`यह योजना पिछले महीने घोषित की गई थी लेकिन अमेरिका में आंशिक कामबंदी के कारण इसके कार्यान्वयन में देरी हो गई।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *