कुआलालंपुर। पहांग के सुल्तान अब्दुल्ला इबनी सुल्तान अहमद शाह ने गुरुवार को मलयेशिया के 16वें राजा के तौर पर शपथ ली। उन्होंने इसी महीने पद छोड़ने वाले सुल्तान मोहम्मद पांचवें के स्थान पर यह पद संभाला है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल्ला (59) ने यहां अगले पांच साल के लिए नेशनल पैलेस में मलेशिया के राजा (मलयेशिया के राष्ट्राध्यक्ष) का पदभार संभाला।नैशनल पैलेस मलयेशिया के राजा का आधिकारिक आवास है। समारोह में देश के अन्य आठ सुल्तान, चार गैर-शाही गवर्नर और सरकार के सदस्य शामिल हुए। प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया और एक धर्मगुरु ने प्रार्थनाएं पढ़ीं। पेराक के सुल्तान नाजरीन शाह (62) ने उप मंत्री के पद की शपथ ली और वे भी अगले पांच साल तक काम करेंगे।मलयेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है। इसके संविधान के अनुसार, आधिकारिक कार्यक्रमों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाला देश का राजा सभी नौ सुल्तानों में से हर पांच साल में क्रमानुसार चुना जाएगा। यह प्रक्रिया 1957 में मलयेशिया के इंग्लैंड से आजाद होने के बाद से जारी है लेकिन सुल्तानों की वंशावली 15वीं शताब्दी से प्रचलित है। राजा मलेशियाई सशस्त्र बलों का कमांडर-इन-चीफ भी होता है। मध्य जनवरी में अपने बीमार पिता अहमद शाह के स्थान पर पहांग के सुल्तान बने अब्दुल्ला को सुल्तानों की समिति और गवर्नरों ने 24 जनवरी को राजा के रूप में चुना। शाह (88) ने 45 सालों तक शासन किया था।