तोक्यो। नई दिल्ली से जापान पहुंचा जापान एयरलाइन्स का एक विमान शुक्रवार को नरीता हवाईअड्डे की बर्फ से ढकी हवाईपट्टी पर फिसल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद नरीता हवाईअड्डे के कुछ हिस्से को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया।हवाईअड्डे और विमान एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 201 यात्री और चालक दल के सदस्य थे जिन्हें बोइंग 787 से सुरक्षित उतार लिया गया। नरीता के प्रवक्ता काजुहिको मोरियो ने बताया कि घटना की वजह से हवाईअड्डा प्रशासन ने इसकी दो हवाईपट्टियों में से एक को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे करीब एक घंटे के लिए बंद कर दिया।
मोरियो ने बताया कि विमान को सुरक्षित जोन से बाहर ले जाते समय एक बार फिर हवाईपट्टी को बंद कर दिया गया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन सरकारी प्रसारक एनएचके ने बताया कि विमान का एक पहिया हवाईपट्टी पर शायद बर्फ के ढेर पर फिसल गया था। देश की मौसम एजेंसी ने नरीता के आसपास के हिस्से सहित पूर्वी जापान के कांतो क्षेत्र के कुछ हिस्से में मामूली हिमपात होने का अनुमान जताया है। टीवी फुटेज में हवाईअड्डे पर मैदान में कुछ बर्फ पड़ी दिखायी गयी। हालांकि हवाई पट्टियों और टैक्सी वाले स्थान से बर्फ हटा दी गई है।