मुंबई। पालघर में शुक्रवार को थोड़े-थोड़े अंतराल पर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग डर के मारे घरों के बाहर निकल आए। शुक्रवार को छह बजकर 58 मिनट पर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए तथा दस बजे के करीब एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया। पिछले कई महीनों से पालघर में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे लोगों की इन दिनों नींद हराम हो गई है। जिला आपदा अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 थी। कदम ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है। स्थानीय पत्रकार सुरेश कांटे ने बताया कि लगातार लग रहे भूकंप के झटकों से डहाणू व तलासरी तालुका में रहने वाले लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। कांटे ने कहा कि शुक्रवार को लगे भूकंप के झटके ज्यादा प्रभावित करने वाले थे, जिससे कई किमी में धरती हिल गई। पालघर जिले के डहाणू व तलासरी तालुका में नवम्बर 2018 से एक जनवरी 2019 तक करीब 14 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। रिक्टर स्केल के पैमाने पर यह झटके बहुत चिंताजनक तो नहीं थे, लेकिन इससे लोगों में दहशत तो पैदा हो ही गई है।