नेपाल-चीन का रिश्ता मजबूत, काठमांडू रोड के 10 केएम् हिस्से का निर्माण पूरा

asiakhabar.com | January 30, 2019 | 5:26 pm IST
View Details

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने नेपाल और चीन के बीच कूटनीतिक रिश्तों के मजबूत होने से संबंधों के नयी ऊंचाई पर पहुंचने का दावा करते हुए कहा कि बीजिंग ने राष्ट्रीय राजधानी में सड़क के 10 किमी हिस्से का निर्माण कर उन्हें सौंप दिया है। नेपाल में चीन के राजदूत होऊ यांगी ने मंगलवार को काठमांडू के ललितपुर में आयोजित एक समारोह में कालांकी…कोटेश्वर सड़क का विस्तारित हिस्सा आधिकारिक तौर पर ओली के सुपुर्द किया। सड़क के इस हिस्से के निर्माण में 513 करोड़ रुपये की लागत आई है।कुल आठ लेन वाली यह सड़क चीनी कंपनी शंघाई कंस्ट्रक्शन ने चीन की वित्तीय मदद से पांच साल में बनाई है। यांगी ने कहा कि साल 2015 में आए भूकंप, भारत नेपाल सीमा पर नाकेबंदी और भूमि अधिग्रहण आदि कारणों की वजह से परियोजना में विलंब हुआ।ओली ने अवसंरचना निर्माण में वित्तीय मदद के लिए और पनबिजली, कृषि और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में योगदान के लिए चीन सरकार की सराहना की।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *