लखनऊ। सपा-बसपा गठबंधन के बाद सामने आई चुनौती से निपटने और बूथ मैनेजमेंट को दुरुस्त करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को लखनऊ और कानपुर में होंगे। दोनों जिलों में वह बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें चुनाव मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे।
कहा जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए बूथ अध्यक्षों को ‘बूथ जीतों, चुनाव जीतों’ का मंत्र देंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय भी रहेंगे।
अमित शाह सबसे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे कानपुर चले जाएंगे। कानपुर में वह रेलवे मैदान निरालानगर में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 लोकसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों से बात करेंगे। इसके बाद वह लखनऊ आएंगे और यहां स्मृति उपवन, आशियाना में बूथ अध्यक्षों से दो बजे बात करेंगे।
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी दुष्यंत गौतम, गोवर्धन झाड़पिया और नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य पार्टी आशियाना कॉलोनी स्थित स्मृति उपवन में बुधवार को होने वाले बीजेपी के बूथ सम्मेलन की तैयारियां मुकम्मल हो गईं।
अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ‘डॉक्टर’ के मुताबिक, मंगलवार को अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन के लिहाज से पूरे स्मृति उपवन को 16 हिस्सों में बांटा गया है। हर हिस्से में अलग-अलग जिले से आने वाले बूथ अध्यक्षों का स्वागत किया जाएगा। ‘अपना बूथ, सबसे मजबूत’ नारे के साथ सम्मेलन को जोरदार बनाने की जिम्मेदार अलग अलग पदाधिकारियों को सौंपी गई है। अवध क्षेत्र की पूरी टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
अमित शाह दो फरवरी को अमरोहा में पश्चिम क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, वहीं छह फरवरी को एटा में बृज क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित कर पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद वह आठ फरवरी को जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उसी दिन महराजगंज में भी गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव का विजय मंत्र सिखाएंगे।