नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ”महात्मा गांधी के महान विचारों ने दुनियाभर में लाखों लोगों को ताकत दी है। वह एक ऐसे जनसेवक थे जिन्होंने दूसरों की भलाई में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।” केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने महात्मा गांधी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ”राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के जीवन मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र की प्रगति और गौरव की दिशा में काम करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।” संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ”सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।” रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के अध्यक्षों ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।” भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ”सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा के प्रति प्रेरित करने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।” उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी।