वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का सामरिक प्रभाव कम कर अमेरिकी हितों को बढ़ावा देने संबंधी बहुआयामी रणनीति बनाने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया है। राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि श्री ट्रंप ने ‘एशिया रिएश्योरेंस इनिशिएटिव एक्ट 2018’ कानून पर दस्तखत किया है। इस कानून ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सुरक्षा, आर्थिक हित और मूल्यों को बढ़ावा देने की बहुआयामी रणनीति स्थापित की है। कांग्रेस ने इस माह की शुरुआत में इससे संबंधित विधेयक पारित कर दिया जिसके तहत दुनिया भर में चीन का सामरिक प्रभाव और अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को दरकिनार करने की कथित कोशिशों को कम करने समेत अन्य उद्देश्यों के लिए 1.5 अरब डॉलर की रकम का प्रावधान किया गया है। कानून में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को एक कूटनीतिक रणनीति विकसित करना चाहिए जिसमें संयुक्त समुद्री सैन्य अभ्यास और पूर्वी एवं दक्षिण चीन सागर में नौवहन की आजादी के लिए सहयोगी देशों के साथ काम करना शामिल हो।