रेड लाइन को छोड़ सभी लाइनों पर मेट्रो का पहला डिब्बा महिलाओं के लिए

asiakhabar.com | January 1, 2019 | 2:21 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन को छोड़कर अन्य सभी लाइनों पर एक जनवरी से गति की दिशा में पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। दिलशाद गार्डन से रिठाला तक जाने वाली रेड लाइन को अभी इस व्यवस्था से बाहर रखा गया है और इस लाइन के गाजियाबाद तक विस्तार के बाद इसमें भी पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया जायेगा।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार यह कदम यात्रियों की सुविधा और सभी लाइनों में महिलाओं के डिब्बे को एक ही जगह पर करने के लिए उठाया गया है। अभी तक रेड लाइन के साथ-साथ इंद्रलोक/कीर्तिनगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन तक जाने वाली ग्रीन लाइन, कश्मीरी गेट से राजा नहार सिंह तक जाने वाली वायलेट लाइन, मजलिस पार्क से शिव विहार तक जाने वाली पिंक लाइन और जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन जाने वाली मेजन्टा लाइन पर चलते समय पहला और लौटते समय आखिरी डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित रहता है। महिलाओं की सुविधा के लिए सभी ट्रेनों में इस आशय की घोषणा की जायेगी। मेट्रो के प्लेटफार्म के फर्श और अन्य जगहों पर भी इसकी जानकारी दी जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *