नई दिल्ली (वेबवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छात्रों का हत्यारा कहने वाले एनसाई बाला के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। सोमवार को इस संबंध में संसद मार्ग स्थित थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कुलविन्दर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को सार्वजनिक रूप से छात्रों का हत्यारा कहने पर करोड़ों देशभक्तों का हृदय आहत हुआ है। वहीं पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष अनूप पांडे ने भी प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने को अभद्र और दुखद बताया है। गौरतलब है कि रायसिना मार्ग स्थित प्रेस क्लब आफ इंडिया में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र संगठनों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अपने संबोधनके दौरान एनसाई बाला ने प्रधानमंत्री को छात्रों का हत्यारा कहकर संबोधित किया। इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कुलविन्दर सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए एनसाई बाला के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी गई शिकायत में कुलविन्दर सिंह बताया कि देश के प्रधानमंत्री के लिए किसी भी सार्वजनिक तौर पर इस तरह भाषा का इस्तेमाल करना पूरी तरह से अनुचित है और इससे करोड़ों देशभक्त आहत हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जह एक पार्टी के नेता एनसाई बाला ने प्रधानमंत्री को छात्रों का हत्यारा कहा था तो वहीं एक निजी चैनल में भी एनसाई बाला ने प्रधानमंत्री को हत्यारा कहा था। वहीं पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष अनूप पांडे ने ट्वीट कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी टिप्पणी न सिर्फ अमर्यादित है बल्कि यह काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नेता नहीं होता है बल्कि वह देश का नेता होता है। इसलिए प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।