श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद वहां स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षबलों की हिंसक झड़प शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षाबलों और नागरिक प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इस झड़प में कम से कम 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पथराव कर रहे युवकों ने इससे पहले हाजीन पायीन गांव में चार आतंकवादियों के मारे जाने वाली जगह के पास सुरक्षाबलों पर पथराव किया। इसके बाद सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़ने पड़े। इस बीच पुलिस ने नागरिकों को मुठभेड़ स्थल सुरक्षित घोषित होने तक वहां नहीं जाने की सलाह दी है, क्योंकि वहां छुपी हुई विस्फोटक सामग्री हो सकती थी।
गौरतलब है आज पुलवामा में एक गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी चार आतंकी मार गिराए। पुलवामा जिले में 15 दिसंबर को ऐसा ही हुआ था जब आतंकियों 6-8 आतंकियों के मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे। सुरक्षाबलों के साथ हुई इस हिंसक झड़प में 11 लोग मारे गए थे।