रायपुर। सीबाई ने राजधानी रायपुर में पीएफ कमिश्नर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी दुर्ग के एक राईस मिलर को केस रफादफा करने के लिए 50 हजार रुपयों की मांग किया था। पहली किश्त लेने के दौरान ही आरोपी असिस्टेंट कमिश्रर को गिरफ्तार कर लिया गया।
दुर्ग जिले के गांव समोदा में ओम हरि कृष्ण राइस मिल है। मिल में वर्ष 2015-16 में ईएफओ की टीम ने दबिश थी। कर्मचारियों के पीएफ अकउंट नहीं होने पर कंपनी पर केस किया गया। संचालक मुकेश केसवानी और मनोहर ज्ञानचंदानी ने बताया था कि कंपनी में 6 से 7 ही कर्मचारी ऐसे हैं जो नियमित हैं। वहीं अन्य कर्मचारी ठेके पर हैं। इसलिए पीएफ की सुविधा नहीं है।
जांच में टीम को दस्तावेज सही मिले तो सीज किए गए बैंक अकाउंट खोल दिए गए। इसके बाद भी संचालकों की पेशी चलती रही। कुछ दिनों पूर्व पीएफ असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश कुमार साहू ने एक व्यक्ति को संचालकों के पास भेजा और 50 हजार रुपयों में केस रफदफा कराने की बात की। आरोपी साहू से हुई बात फोन पर रिकॉर्ड कर ली गई थी जिसे शिकायत के दौरान सीबीआई को दिया गया।
राइस मिल संचालक शुक्रवार को रायपुर के पण्डरी स्थित ईपीएफओ कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्रर को रुपयों की पहली किश्त 25 हजार रुपए देने पहुंचे थे। इस दौरान रुपए लेते ही सीबीआई ने आरोपी असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश कुमार साहू को पकड़ लिया। इसके बाद देर रात तक आरोपी के घर और ऑफिस की जांच की गई। यहां तक की ऑफिस के अन्य कर्मचारियों से भी देर रात तक पूछताछ होती रही।