धावकों को जल्द मिल सकता है सिंथेटिक ट्रैक का तोहफा

asiakhabar.com | December 26, 2018 | 1:26 pm IST
View Details

फरीदाबाद। शहर के धावकों को जल्द ही सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक जल्द ही मिल सकता है। मंगलवार को उपायुक्त अतुल कुमार ने जिला अधिकारियों के साथ सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंथेटिक ट्रैक 30 दिसंबर को जिला खेल विभाग को सौंपा जा सकता है।उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पिछले वर्ष 8.87 करोड़ की लागत से बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास किया था और 25 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन तय समय पर कार्य पूरा नहीं हो पाया। ट्रैक पर सिंथेटिक बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है और वॉटर स्प्रिंकलर की जांच भी की जा चुकी है। अब हुडा का बागवानी विभाग घास लगाने का कार्य रहा है। बता दें कि जिले धावक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हो जाते हैं, लेकिन सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ने का अनुभव नहीं होने के चलते राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता नहीं मिल पाती है। सिंथेटिक ट्रैक मिलने से धावकों को बेहतर अभ्यास का मौका मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अतुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र सिंह दहिया, एसडीएम सत्यवीर सिंह और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राहुल सिंह ने सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। डीसी ने निर्माण कार्य पर संतोष जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *