डेविड बोवी को आयरलैंड में हत्या किए जाने का था डर

asiakhabar.com | December 23, 2018 | 5:42 pm IST
View Details

लंदन। दिवंगत ब्रिटिश गायक डेविड बोवी को आयरलैंड में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान यह डर था कि एक निशानेबाज उनकी हत्या कर देगा। गायक का 2016 में कैंसर के चलते निधन हो गया था। वह 69 साल के थे।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, रॉक बैंड असलन के आयरिश गायक क्रिस्टी डिग्नैम ने खुलासा किया कि 1987 में आयरलैंड के स्लेन कैसल में बोवी जब मंच पर पहुंचे तो डरे हुए थे। उन्हें अपनी हत्या किए जाने का डर सता रहा था।

आयरिश टीवी चैनल ‘वर्जिन मीडिया वन’ के शो ‘सिक्स ओ क्लॉक’ में क्रिस्टी (जिनके बैंड ने बोवी को सपोर्ट किया था) ने कहा, ‘उस समय बोवी हमसे मिलना नहीं चाहते थे क्योंकि वह आयरलैंड संकट के दौरान यहां एक ब्रिटिश नागरिक के रूप में थे और जॉन लेनन की हत्या के कुछ साल बाद आयरलैंड में थे। वह डरे हुए और परेशान थे। जब वह मंच पर जा रहे थे, हम बैकस्टेज थे और वह सैन्य वेशभूषा में गए। क्रिस्टी ने बताया कि बैंड में 12 या 16 लोग थे और वे सब ग्रे रंग के बॉयलर सूट में थे, ताकि अगर वह निशानेबाज मौजूद हो भी तो वह बोवी को पहचान नहीं पाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *