हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ प्रतिरोध जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई

asiakhabar.com | December 21, 2018 | 5:05 pm IST
View Details

बेरूत। हिजबुल्लाह के उपनेता शेख नईम कासीम का कहना है कि क्षेत्र में इजरायल के आक्रमण और उल्लंघनों का सामना करने के लिए प्रतिरोध ही एकमात्र रास्ता है। नेशनल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘जब तक प्रतिरोध जारी रहेगा, इजरायल क्षेत्र में अपने उद्देश्यों को हासिल नहीं कर सकता और भविष्य में यह हमारे बीच नहीं रह सकता। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हिजबुल्ला के दिवंगत सदस्य समीर कुंटार के वार्षिक यादगार दिवस के दौरान गुरुवार को कासिम का यह बयान आया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संदेश देते हुए कहा, ‘आप हमारे द्वारा इस्तेमाल में लाए गए हथियारों की गुणवत्ता और संख्या निर्धारित नहीं कर सकते। इस लड़ाई को जीतने के लिए और इजरायल एवं उनके समर्थकों का सामना करने के लिए हर तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा। कासिम ने कहा कि इजरायल लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघना करता है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। उन्होंने कहा, ‘इजरायल ने बीते महीने 150 से अधिक बार लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। जब लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन किया जाता है तब सुरक्षा परिषद और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कहां होता है?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *