वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने वाशिंगटन डीसी के आर्चबिशप डोनाल्ड वुर्ल का इस्तीफा शुक्रवार को स्वीकार कर लिया । दरअसल, उन्हें पेनसिलवानिया का बिशप रहने के दौरान बच्चों के प्रति आसक्त रहने वाले पादरियों से निपटने के लिए पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने का जिम्मेदार ठहराया गया था। वुर्ल (77) ने पेनसिलवानिया में उनके बिशप रहने के दौरान यौन उत्पीड़न होने के ढेरों मामले मीडिया में सामने आने के बाद आलोचनाओं से घिरने पर 21 सितंबर को इस्तीफे की पेशकश की थी।फ्रांसिस ने अंतत: उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। एक पत्र में उन्होंने वुर्ल की ‘नेकनीयती’ की प्रशंसा की और कहा कि उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति तक वह अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने निर्णय लेने में अतीत में हुई भूलों को लेकर माफी भी मांगी। गौरतलब है कि अगस्त में जारी अमेरिकी जूरी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि पेनसिलवानिया प्रांत में कैथोलिक चर्च ने दशकों तक हजार से अधिक बच्चों के यौन शोषण की घटनाओं को ढक कर रखा। साथ ही, 300 से अधिक पादरियों पर बाल यौन शोषण के आरोप लगे थे।