दुशांबे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद से उसके सभी रूपों में निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और समस्या से लड़ने में हासिल हुई अपनी विशेषज्ञता शंघाई सहयोग संगठन के देशों के साथ साझा करने का इच्छुक है। उन्होंने ताजिकिस्तान की राजधानी में संगठन की एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए साथ ही कहा कि दुनिया ‘‘लगातार बदल रही’’ है। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।डॉन’ की खबर के अनुसार कुरैशी ने कहा कि शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिए एक ऐसी वैश्विक संरचना की जरूरत है जिसमें सभी संप्रभु देशों से समानता और सम्मान से पेश आया जाता हो। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने एससीओ को यूरेशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लक्ष्यों को हासिल करने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने एससीओ की क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना (रैट्स) के संदर्भ में आतंकवाद से उसके सभी रूपों में लड़ने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता जतायी। सुषमा ने अपने संबोधन में एससीओ नेताओं से कहा कि ‘‘आतंकवाद विकास एवं खुशहाली के साझा लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।’’