स्थानीय निकाय चुनावों के बीच राजनाथ ने की सत्यपाल मलिक से मुलाकात

asiakhabar.com | October 10, 2018 | 5:37 pm IST

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राज्य की स्थिति पर चर्चा की। राज्य में अभी शहरी स्थानीय नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं। करीब आधे घंटे तक चली बैठक में राज्यपाल ने राजनाथ को राज्य की कानून व्यवस्थ्या से अवगत कराया, विशेषकर आतंकवाद प्रभावित कश्मीर घाटी के बारे में। बैठक के ब्यौरे से अवगत एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर में जारी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों से भी अवगत कराया।राज्य में अभी राज्यपाल शासन लागू है और मलिक राज्य के प्रशासनिक प्रमुख हैं। कश्मीर घाटी में आतंकवादी समूहों की धमकियों के चलते पहले चरण के मतदान में अधिकतर लोग मतदान केंद्रों से दूर रहें। सोमवार को पहले चरण में मतदान प्रतिशत 8.3 ही रहा। वहीं जम्मू और लद्दाख में 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। राज्य में पंचायत चुनाव नौ चरणों में होंगे और इसकी शुरूआत 17 नवंबर से होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *