सिडनी। आस्ट्रेलियाई कार्टूनिस्ट को टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स का कार्टून बनाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है जिसे हैरी पाटर की लेखिका जेके रोलिंग ने ‘नस्ली और लिंगभेद’ से भरा करार दिया है। मार्क नाइट का यह कार्टून सोमवार को मेलबर्न के हेराल्ड सन समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ। इसमें सेरेना को अमेरिकी ओपन में अपने टूटे हुए रैकेट पर कूदते हुए दिखाया गया है।पिछले शनिवार को टूर्नामेंट के फाइनल में अंपायर के साथ सेरेना की तीखी बहस ने टेनिस जगह को हिला दिया था। सेरेना को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर 17000 डालर का जुर्माना लगाया गया। इस खिलाड़ी ने पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए दोहरे मापदंड का आरोप लगाया।