ट्विंकल खन्ना ने क्यों की अपनी सभी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की मांग?

asiakhabar.com | September 8, 2018 | 5:16 pm IST
View Details

मुंबई। ‘मेला’ और ’बरसात’ जैसी फिल्मों में नजर आईं अदाकारा ट्विंकल खन्ना का कहना है कि उन्होंने जो फिल्में कीं उन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए और उन्हें कोई नहीं देखे। अपनी किताब ‘पायजामाज आर फॉरगिविंग’ के विमोचन समारोह के दौरान ट्विंकल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने कोई हिट फिल्म नहीं दी। मैंने जो भी फिल्में की उन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए और कोई उन्हें नहीं देखे। अधिकतर समय, मैं अल्जाइमर (भूलने की बिमारी) होने और अपना फिल्मी करियर याद ना होने का नाटक करती हूं और इससे मुझे खुशी मिलती है।’’ किताब ‘पायजामाज आर फॉरगिविंग’ के लान्च समारोह में मौजूद करण जौहर ने ट्विंकल की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक ‘‘बेहतरीन’’ लेखिका हैं जो ‘‘रूढ़िवादी विचारों को तोड़ती हैं।’’ समारोह में ट्विंकल अक्षय कुमार, सोनम कपूर, रणवीर सिंह, बॉबी देओल और डिम्पल कपाड़िया सहित कई हस्तियों ने शिरकत की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *