नयी दिल्ली। भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां व्यापार संबंधित मुद्दों को सुलझाने तथा आर्थिक संबंधों को प्रोत्साहन देने के तरीकों पर विचार विमर्श किया। वाणिज्य विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता यहां हुई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई वाणिज्य सचिव अनूप वाधवन तथा अमेरिकी पक्ष की अगुवाई यूएसडीओसी के उपमंत्री गिल्बर्ट कपलान ने की।’’यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि भारत ने अमेरिका से आयातित दालों, लौह एवं इस्पात सहित 29 उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है। अमेरिका द्वारा शुल्क बढ़ाने के जवाब में भारत ने यह कदम उठाया। इससे पहले पिछले सप्ताह भारतीय अधिकारी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। भारत द्वारा अमेरिका पर लगाए गए जवाबी शुलक को 45 दिन 18 सितंबर तक टालने के बाद यह दोनों पक्षों की पहली बैठक है। इस वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि मार्क लिन्स्कॉट और उप व्यापार प्रतिनिधि जेफ्री डी गेरिश अगले सप्ताह भारत आ सकते हैं।