नगालैंड के बारिश से प्रभावित 2 जिलों ने केंद्रीय दल को पेश की रिपोर्ट

asiakhabar.com | September 8, 2018 | 4:03 pm IST

कोहिमा। नगालैंड में अगस्त के मध्य तक बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित फेक और कैफाइर के प्रशासनों ने इससे हुए नुकसान तथा उसकी मरम्मत के आलोक में आवश्यक निधि के लिए यहां एक केंद्रीय दल को रिपोर्ट पेश की। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कोहिमा में पांच सदस्यीय अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल के सामने यह रिपोर्ट पेश की गई। अभी अन्य जिलों से रिपोर्ट नहीं आयी है। यह रिपोर्ट मीडिया को भी उपलब्ध कराई गई।

फेक जिले के उपायुक्त ओरेंथुंग ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार जिले में आधारभूत संरचना के नुकसान की मरम्मत के लिए 416.06 लाख रुपये की जरुरत है जबकि कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्र को फिर से खड़ा करने के लिए 281.34 लाख रुपये की जरुरत है।

कैफाइर के उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मोहम्मद अली शिहाद ने कहा कि जिला भूस्खलन के कारण एक महीने से ज्यादा समय तक देश के शेष हिस्सों से कटा रहा। प्रशासन अभी तक दूरवर्ती गांवों तक पहुंच नहीं पाया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और गांव की सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार से ध्यान देने का आग्रह किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *