प्रफेशन में मीडिया का प्रेफशन काफी लोकप्रिय रहा है। मीडिया एक आकर्षक करियर है। इसमें पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क और फोटोग्राफी को आप शामिल कर सकते हैं। आइए आज आपको मीडिया में उपलब्ध करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में बताते हैं…
पत्रकारिता समाज में बदलाव लाने के इच्छुक लोगों के लिए पत्रकारिता सबसे अच्छा विकल्प है। आप न सिर्फ अपने विचार को यहां अच्छे ढंग से रख सकते हैं बल्कि आप देश-दुनिया की समस्या को भी उजागर कर सकते हैं। इस तरह से आप राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र विकास में योगदान दे सकते हैं। सूचना जगत में क्रांति के साथ अब पत्रकारिता के कई माध्यम हो गए हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पत्रकारिता के ऑप्शन आपके पास हैं। वैसे पत्रकारिता के लिए आप ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट लेवल पर कोई कोर्स कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से 12वीं क्लास पास करने के बाद आप 3 साल के बीजेएमसी (बैचलर ऑफ जर्नलिजम ऐंड मास कम्यूनिकेशन-बीजेएमसी) कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
पत्रकारिता में बैचलर डिग्री के बाद आप पत्रकारिता या मास कम्यूनिकेशन में मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं।
पत्रकारिता और मास कम्यूनिकेशन के मैदान में आपको भाषा पर पकड़ होनी चाहिए। इसके अलावा आत्मविश्वास, उत्साह, धैर्य और संयम होना जरूरी है। सच और झूठ के बीच फर्क करने की योग्यता, दी गई समयसीमा में काम करना, टीम के साथ मिलकर काम करने में सहज महसूस करना, राजनीति, संस्कृतिक, धर्म, सामाजिक और समसामयिकी मामलों की गहरी जानकारी होनी जरूरी है।
विज्ञापन मीडिया फील्ड में करियर का एक और आकर्षक विकल्प ऐडवर्टाइजिंग है। सोशल मीडिया को समय के साथ मजबूती से उभरने की वजह से ज्यादातर कंपनियों और ब्रैंड ने ऑनलाइन अपनी रेप्युटेशन बढ़ाने पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए उनको ऐडवर्टाइजमेंट प्रफेशनल दरकार होते हैं। साथ ही ई-कॉमर्स भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मोबाइल पर शॉपिंग लोगों की पसंद बनता जा रहा है। ऐसे में ऐडवर्टाइजिंग प्रफेशनल के लिए बड़ा मार्केट तैयार हो रहा है।
किसी ब्रैंड की ऐडवर्टाइजिंग के लिए अब ऐसे प्रफेशनल्स की जरूरत होती है जिसके पास नए आइडिया हों और संचार का बेहतर तरीका। इसमें आपको क्लायंट की मांग के मुताबिक काम करना होगा।
पब्लिक रिलेशंस पीआर एग्जिक्यूटिव प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से किसी बिजनस हाउस, संस्थान, व्यक्ति और सरकार के कैंपेनर के तौर पर काम करते हैं। वे किसी ब्रैंड को तैयार करते हैं और उनके प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाते हैं। वे अपने क्लायंट को पब्लिक के साथ अच्छा संबंध बनाने और सकारात्मक संचार स्थापित करने में मदद करते हैं। एक पब्लिक रिलेशंस अफसर के तौर पर आपको पूरी तौर से इस बात पर जोर देना होगा कि लोगों के पास सही समय में अपने क्लायंट से जुड़ी सही जानकारी पहुंचे।
पीआर के तौर पर सेवा देने के लिए आपको क्रिएटिव, भरोसेमंद, टेक सेवी होना जरूरी है और आपके पास मैनेजरों वाला कौशल होना चाहिए। इसके अलावा लिखने और बोलने का कौशल, भाषा के ऊपर मजबूत पकड़ और अच्छे आयोजन कौशल भी सफलता के लिए अहम हैं।
फोटोग्राफी एक पेशेवर फोटोग्राफर न सिर्फ फोटोग्राफ क्लिक करता बल्कि आर्टिस्ट/प्रॉडक्ट्स को मैनेज भी करता है, लाइटें सेट करता है, टाइम मैनेज करता है और क्वालिटी इमेज तैयार करता है। फोटोग्राफर के तौर पर आप फूड फोटोग्राफी और फोटोजर्नलिजम से लेकर वाइल्डलाइफ, कार, इंटीरियर और फैशन फोटोग्राफी कर सकते हैं।