प्लस साइज की लड़कियां व महिलाएं अक्सर इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि वे आखिर ऐसा क्या पहनें कि हैवी बॉडी टाइप होने के बावजूद भी परफेक्ट लुक पा सकें. आइए, जानते हैं कुछ ऐसी ड्रेस, जिन्हें ट्राई करने पर आप किसी भी ट्रेडिशनल अवसर पर परफेक्ट दिख सकती हैं:-
फ्लोर लेंथ अनारकली
अनारकली का फैशन कभी पुराना नहीं होता. यह प्लस साइज बॉडी के लिए ज्यादा बेहतर रहता है और फबता भी है क्योंकि यह एक्स्ट्रा फैट को आसानी से कवर कर लेता है. इनके साथ दुपट्टा जरूर कैरी करें
इंडो वेस्टर्न गाउन
प्लस साइज बॉडी पर ये इंडो-वेस्टर्न गाउन भी फबते हैं. आप इन्हें किसी भी अवसर पहनकर परफेक्ट लग सकती हैं.
लांग चोली लहंगा
लहंगे के साथ आप लम्बी चोली ट्राय करें जिससे एक्स्ट्रा फैट छिपा रहे. इसके लिए आप चोली के साथ जैकेट, पेप्लम और कुर्ती स्टाइल की चोली कैरी कर सकती हैं.
साड़ी विद जैकेट ब्लाउज
प्लस साइज लड़कियां भी साड़ी में खूबसूरत नजर आ सकती हैं, बस जरूरत है उसे सही तरीके से कैरी करने की. साड़ी के साथ आप जैकेट स्टाइल ब्लाउज पहनें और पल्लू को बहुत फैलाकर न लें, बल्कि छोटे-छोटे प्लीट्स बना लें.
स्लिट कुर्ता
स्लिट कुर्ता काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑप्शन है. इन्हें आप स्कर्ट्स, धोती, चूड़ीदार जैसे अलग-अलग बॉटम्स के साथ टीमअप कर सकती हैं.