गर्मियों में मेकअप हो जाता है मेल्ट तो फॉलो करें ये टिप्स, मिलेगा परफेक्ट लुक

asiakhabar.com | May 31, 2023 | 1:49 pm IST

गर्मियां आते ही पसीने और पॉल्यूशन के कारण फेस पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। गर्मियों में चेहरे पर झाइयां, मुंहासे, टैनिंग और दाने की समस्या होना आम बात है। वहीं पार्टी व फक्शन में जाने के लिए जब तैयार हुआ जाता है, मेकअप को चेहरे से मेल्ट होने से बचाना एक मुश्किल टास्क नजर आता है। इसी कारण महिलाएं दोपहर में बाहर जाने से कतराती हैं। क्योंकि धूप, धूल और पसीने के कारण मेकअप कई बार खराब हो जाता है। जिसके चलते उनका पूरा लुक बेकार हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या का उपाय चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने मेकअप को मेल्ट होने से बचा सकती हैं।
स्किन को जरूर करें मॉइश्चराइजर
ज्यादातर महिलाएं गर्मियों में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करते हैं। ऐसे में चेहरे पर पसीना आने लगता है और मेकअप मेल्ट होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। इसलिए जब आप मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो अपनी स्किन पर मॉइस्चर जरूर करें।
अच्छे प्राइमर का करें इस्तेमाल
अगर आप भी गर्मियों में अपने मेकअप को मेल्ट से होने बचाना चाहती हैं। तो इसके लिए जरूरी है कि आप सही व अच्छे प्राइमर का इस्तेमाल करें। सही प्राइमर आपके फेस के मेकअप के ऑयल को बैलेंस करने का काम करता है। वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयली स्किन के लिए बनाए गए प्राइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हल्के फाउंडेशन का करें यूज
गर्मियों में हमेशा हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल करना सही माना जाता है। गर्मियों में अगर आप हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी त्वचा की ऑक्सीजन लॉक होने की संभावना होती है। जिसके कारण पोर्स से अधिक पसीना आने लगता है और आपका मेकअप मेल्ट होने लगता है।
पाउडर से सेट करें मेकअप
गर्मी के मौसम में मेकअप को पाउडर के द्वारा सेट करना बहुत जरूरी होता है। इसलिए फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करने के लिए आप मार्केट में मिलने वाली ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट
गर्मियों में वाटर प्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में आपको वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे। वाटरप्रूफ मेकअप आपके मेकअप को मेल्ट होने से बचाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *